दिल्ली: चांदनी चौक में एक शख्स से 40 लाख रुपये लूट कर चोर हुए फरार, बैग हलका लगने पर पता चला

इस दौरान जब उमेश लाल किला चौक पहुंचे तो उन्हें नकदी से भरां बैग हलका लगने लगा।

दिल्ली: चांदनी चौक में एक शख्स से 40 लाख रुपये लूट कर चोर हुए फरार, बैग हलका लगने पर पता चला

पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक इलाके में कुछ चोर 40 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चांदनी चौक इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर लगभग 40 लाख रुपये की नकदी से भरे बैग की लूट की गई। इस मामले में पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की है। 

जानकारी के अनुसार, शिकायतकार्ता 39 वर्षीय उमेश कुमार हरियाणा के सोनीपत निवासी राहुल के यहां काम करता है। शुक्रवार को चांदनी चौक में एक निर्माण कार्य के संबंध में एक शख्स से पैसे एकत्र कर वे नॉर्थ एवेन्यू में राहुल को देने जा रहे थे। इस दौरान जब उमेश लाल किला चौक पहुंचे तो उन्हें नकदी से भरां बैग हलका लगने लगा। इसलिए जब उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से 40 लाख रुपय की नकदी गायब थी। कुछ लोग उनके पैसे लेकर फरार हो गए थे। 

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच शुरू

इस मामले में उमेश ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, जिस विस्तार में यह घटना बनी वहां के सीसीटीवी फूटेज चेक किये जा रहे है। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow